शराब से लीवर खराब
शराब से लिवर संबंधी बीमारियां पैदा होती है। इससे लिवर में सूजन या लिवर फेल होने का खतरा रहता है। लीवर से जुड़े हुए कई रोग हैं जो अधिक शराब पीने की वजह से होते हैं। इनमें सबसे पहले आता है अल्कोहोलिक फैटी लीवर, दूसरा है अल्कोहलिक हेपेटाइटिस और तीसरा है अल्कोहलिक सिरोसिस।
लिवर कमजोर होने के लक्षण जैसे नींद का न आना, शरीर में कमजोरी महसूस करना, भूख कम लगना, उल्टी जैसा महसूस होना, लिवर में सूजन, तेजी से वजन घटना, दिनभर बिना वजह थकान महसूस होना, नींद न आना. यह सभी लक्षण आपके लिवर कमजोर होने की तरफ इशारा करते हैं. समय पर न सोना भी कई प्रकार की बमारियों का कारण बन सकता हैं.
All rights Reserved © Kanti Gastro and Liver 2023
Made with by Creative Digital World