सीने में जलन व खट्टी डकार

एसिड रिफ्लक्स (Acid Reflux) पाचन में गड़बड़ी से संबंधित स्थिति है, जिसमें पेट का एसिड पेट से वापस अन्नप्रणाली में जाता है। यह सीने में जलन का कारण बनता है, जिसे हार्ट बर्न कहते हैं। इसमें दूसरे लक्षण जैसे खट्टी डकार, निगलने में कठिनाई, खांसी, घरघराहट और सीने में दर्द भी शामिल है।

इसमें पेट का अम्ल पित्त भोजन नली की परत में जलन पैदा करने लगता है। इसे और आसान भाषा में कहें तो पेट के एसिड्स जब गले तक आने लगते हैं तो उसे एसिड रिफ्लक्स कहते हैं। जिससे सीने में जलन महसूस होती है। ऐसे में व्यक्ति को खट्टी डकार, एसिडिटी (Acidity) और गले में जलन जैसी कई समस्याओं से दो चार होना पड़ता है।

Kanti Gastro And Liver Clinic

The India's most trusted
health Clinic.

Departments

All rights Reserved © Kanti Gastro and Liver 2023

Made with   by Creative Digital World